भूत प्रेत से छुटकारा पाने के लिए उपाय

भूत प्रेत से छुटकारा पाने के लिए उपाय

भूत प्रेत से छुटकारा पाने के लिए उपाय

मंत्रों के द्वारा किसी भी भूत को अपने पास बुला सकते हैं  उससे मित्रता कर सकते हैं यदि आप काली ताकतों के स्वामी बनने के इच्छुक हैं और आप चाहते हैं कि आपके अंदर भी वह अद्भुत शक्तियां आ जाए जिसकी मदद से आप के सभी कार्य आसानी से होने लगे तथा आप अपनी इच्छाओं को पूरा कर लेअलौकिक शक्तियां प्राप्त करने के लिए आपको एक साधारण सा प्रयोग करना होगा यदि आप चाहते हैं कि आप भूतों को अपने वश में कर ले तो इस मंत्र का प्रयोग करें।

भूत प्रेत से छुटकारा पाने के लिए उपाय
भूत प्रेत से छुटकारा पाने के लिए उपाय

मंत्र प्रयोग

यह मंत्र प्रयोग आपको अमावस के दिन प्रारंभ करना चाहिए तभी यह उचित फल देता है। इसके लिए सबसे पहले आपको रात्रि के ११ बजे के आसपास एक बोतल में पानी लेकर दूर कहीं खेतों पर जाना होगा और किसी एकांत जगह पर स्थित बबूल के पेड़ की तलाश करनी होगी तथा उस बबूल के पेड़ में दक्षिण दिशा में मुख कर पानी डालना होगा या मंत्र साधना काफी शक्तिशाली होती है इस साधना को आपको ५१ दिन लगातार करना होगा तथा रोजाना पानी डालते समय १०८ बार मंत्र जाप करना होगा यह मंत्र अत्यंत शक्तिशाली एवं वश में करने वाला होता है इसके प्रभाव से ४१ दिन पश्चात आपके समाने आत्मा प्रकट हो जाएगी तथा आपकी संपूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करेंगे।

मंत्र

ओम भूतेश्वरी मम वश्य कुरु कुरु स्वाहा

सावधानियां

इस प्रयोग का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए तथा मंत्र का स्पष्ट उच्चारण करना चाहिए तभी यह सिद्ध होगा एवं उचित फल देगा इस मंत्र प्रयोग के १० दिन पश्चात बबूल के पेड़ में पानी डालते समय आपको डर का एहसास होगा लेकिन आप घबराएं नहीं पानी को डालते रहें तथा जब ४० दिन हो जाएंगे ५१ वे दिन बबूल के पेड़ में पानी ना डालें केवल मंत्र ही पड़े तब आपके सामने भूतनी या प्रेत प्रकट होंगे और बोलेंगे कि पानी डालो आप बोलना कि मैं नहीं डालूंगा और unseq आप कहना कि वह आपकी इच्छा पूरी करें तभी  पानी डालेंगे और ऐसा कह कर उनसे अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने के लिए  वचन लेले तत्पश्चात पेड़ में जल प्रवाहित कर दें यदि आपको तांत्रिक विधियों का ज्ञान नहीं है तो इस प्रयोग को ना करें क्योंकि कुछ भी गलत होने से आप के लिए यह खतरा हो सकता है तथा आप को इसके दुष्परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

भूत को वश में करने का उपाय

यदि आप भूत प्रेत में विश्वास रखते हैं तथा उन को अपने वश में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा उसके लिए शनिवार के दिन एक छोटा सा उपाय करने से आप भूत को अपने वश में कर सकते हैं तथा अपने कार्य कराने के लिए विवश कर सकते हैं यदि आप नवरात्रों के दिन करेंगे तो इसका फल दुगना प्राप्त होगा।

प्रयोग विधि

शनिवार के दिन प्रातः उठकर किसी निर्जन स्थान पर  एक सफेद आक के पौधे  को खोजें और उस पौधे के पास सफेद वस्त्र का आसन बिछाकर उस पर काजल काजल से अपना नाम लिखें और नाम के ऊपर सवा किलो चावल की ढेरी बनाकर रख दें इसके बाद आक के पौधे पर जल चढ़ाएं और कुमकुम तथा रोली के साथ पूजन करें पूजन के बाद पांच खुशबूदार अगरबत्ती जलाकर पौधे की परिक्रमा करें  तथा सुगंधित अगरबत्ती जलाएं बाद में अगरबत्ती को जमीन में गाड़ दें और चावल की ढेरी पर एक मिट्टी का दीपक जलाकर रखें दीपक में तेल का उपयोग करें तथा पौधे के सामने अपनी मनोकामना कर चावल की डेरी पर रखे दीपक प्रज्वलित करें दीपक के जलते ही आपको सफलता प्राप्त होगी दीपक प्रज्वलित करने के पश्चात एक लाल गुलाब का फूल दीपक पर चढ़ाये तथा बिना पीछे मुड़े घर की तरफ रवाना हो जाएं जैसे ही आप घर जाने के लिए मुड़ेगे कुछ दूर पर आपको आवाज सुनाई देगी इन आवाजों को सुनकर आपको डरने  की आवश्यकता नहीं  है तथा आप वापस मुड़कर मत देखें आप घर जाए ध्यान रहे ये क्रियाएं आपको शनिवार के दिन ही करे एवं गुरु के निर्देशानुसार आपको यह करना होगा तभी आपकी समस्त इच्छाएं पूर्ण होंगी तथा भूत-प्रेत आपके वश में हो जाएंगे।

भूत प्रेत निवारण मंत्र

१:- यदि आप के घर में प्रेत बाधा है जिस कारण घर में अशांति एवं दुख का माहौल है तो आपको भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष मंगलवार के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर बैठ जाना चाहिए और अपने समक्ष भोजपत्र पर लाल रंग की स्याही यह चंदन से मंत्र लिखकर उस ताबीज को रोगी को धारण करा दें तथा ताबीज धारण कराते समय मंत्र उच्चारण आवश्यक हैं ऐसा करने से भूत बाधा समाप्त हो जाती है तथा प्रेत कभी पुनः परेशान नहीं करेंगे

मंत्र:-

ॐ हां ही हूं ह: सकल भूतप्रेत: दमनाय स्वाहा

२:- यदि आपके घर में कोई प्रेत बाधा है या भूत बाधा है तो रविवार के दिन नीम की टहनी से मंत्र को पढ़ते हुए उस व्यक्ति को झाड़ा जाए तथा नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर उस व्यक्ति को धूनी दी जाए ऐसा करने से उसकी प्रेत बाधा समाप्त हो जाएगी तथा रोगी स्वस्थ हो जाएगा।

मंत्र

ॐ हवीं क्ली कंकाल कपालिनी कुंडबरी अंडावरी भयंकर घ: घ:

प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय

:- यदि आपके घर में कोई प्रेत बाधा से ग्रसित है तो घोड़े के खुर का नक लेकर अश्विनी नक्षत्र में अग्नि पर डाल दें और उस राख से रोगी को धूनी दें प्रेत बाधा समाप्त हो जाएगी

:-आपके घर में कोई प्रेत बाधा से ग्रसित है या डाकिनी शाकिनी की बाधा आपके घर में है तो दो अपराजिता सफेद रंग की तथा जावित्री के पत्ते को मिलाकर रस बना ले और उसे शनिवार या मंगलवार को रोगी को स्नान कराएं प्रेत बाधा समाप्त हो जाएगी

:- रविवार के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर पवित्र कपड़े पहन कर 8 तुलसी के पत्ते और आठ काली मिर्च के दाने को काले कपड़े में लपेटकर रोगी के गले में धारण  करना चाहिए ऐसा करने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिल जाती है

:-यदि आपके घर में प्रेत बाधा है तो उसके लिए कमलगट्टा काली मिर्च इंदिरावरुण  का फल ले ले और इन सब को गाय के मूत्र में मिलाकर रोगी को सूंघने के लिए दें ऐसा करने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिल जाती है

:-  यदि आपके घर में कोई प्रेत बाधा है तो उसके लिए लहसुन के पानी में हींग को पीसकर रोगी को सूंघने के लिए दें ऐसा करने से प्रेत बाधा समाप्त हो जाती है तथा इससे काजल बनाकर आंखों में लगाया भी जा सकता है।